News

SSC OTR Correction 2025: अब 30 जून तक कर सकते हैं अपनी डिटेल्स में सुधार, आयोग ने दी बड़ी राहत

SSC की तरफ से One Time Registration (OTR) से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। Staff Selection Commission (SSC) ने 17 जून 2025 को एक नया नोटिस जारी करके बताया है कि जिन कैंडिडेट्स को अपने OTR फॉर्म की डिटेल्स में बदलाव करना है, उन्हें अब एक और मौका दिया जा रहा है। पहले यह बदलाव करने की आखिरी तारीख 31 मई 2025 थी, लेकिन अब आयोग ने सभी उम्मीदवारों को राहत देते हुए 19 जून से 30 जून 2025 तक OTR डिटेल्स में संशोधन की अनुमति दे दी है।

ये फैसला आयोग ने तब लिया जब OBC, EWS कैटेगरी और शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी डिटेल्स को लेकर कई कैंडिडेट्स की तरफ से बार-बार शिकायतें मिलने लगीं। अब कैंडिडेट्स अपने Aadhaar-enabled OTR form में सुधार कर सकेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि ये सुविधा सिर्फ उन्हीं के लिए है जिनके पास इसका सही और वैध कारण है। अगर कोई बिना वजह या गलत इरादे से बदलाव करता है तो आयोग इसे संदेहास्पद मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।

SSC OTR Correction Notice 17 June 2025
SSC OTR Correction Notice 17 June 2025

SSC ने यह भी साफ किया है कि किसी भी तरह की शिकायत सिर्फ ऑनलाइन या हेल्पडेस्क के माध्यम से ही दर्ज की जाएगी, किसी भी प्रकार की फिजिकल एप्लिकेशन या रिप्रेजेंटेशन स्वीकार नहीं की जाएगी।

इसलिए अगर आपने OTR फॉर्म भरते समय कोई गलती कर दी थी या कैटेगरी या क्वालिफिकेशन में कुछ बदलना है, तो 19 जून से 30 जून 2025 के बीच SSC की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें और सुधार कर लें। यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा।

SSC Login for OTR Correction

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel