News

B.Sc. B.Ed. और B.A. B.Ed. चार वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए करें आवेदन, सरकारी टीचर बनने को मिलेगा मौका। SIASTE Admission

उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित State Institute of Advanced Studies in Teacher Education (SIASTE), Jhajjar ने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स B.Sc. B.Ed. और B.A. B.Ed. में एडमिशन के लिए नोटिस जारी कर दिया है। यह एडमिशन बैच 2025-29 के लिए है और संस्थान MDU, रोहतक से संबद्ध है। साथ ही यह NCTE, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है।

SIASTE झज्जर में 2025-29 सत्र के लिए B.A. B.Ed. में 30 सीटें और B.Sc. B.Ed. में 70 सीटें उपलब्ध हैं। इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को CEE 2025 (Common Entrance Exam) देना होगा, जो NCERT द्वारा RIE भुवनेश्वर में 29 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा।

CEE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 जून 2025 रात 11:55 बजे तक है। इच्छुक उम्मीदवारों को https://ncert.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के समय ध्यान देने योग्य बातें:

  • उम्मीदवार को CEE रजिस्ट्रेशन के दौरान SIASTE Haryana को अपनी प्रेफरेंस के रूप में चुनना अनिवार्य है।
  • परीक्षा के बाद, अगर जरूरत पड़ी तो संस्थान की वेबसाइट www.siaste.ac.in पर एक अलग फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा ताकि SIASTE झज्जर में काउंसलिंग के लिए आवेदन किया जा सके।
  • जिन अभ्यर्थियों ने CEE-2025 की परीक्षा पास की है, वे संस्थान में प्रवेश के पात्र होंगे, लेकिन ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया अलग से आयोजित की जाएगी।

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उम्मीदवार ईमेल के माध्यम से admission@siaste.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं या कार्यालय समय (सोमवार से शनिवार, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक) में हेल्पलाइन नंबर 8901148887 (Jhajjar) पर कॉल कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel