News

IBPS ने जारी किया नया एग्जाम कैलेंडर 2025: PO, Clerk, RRB की डेट्स हुई फाइनल। IBPS Exam Calendar

IBPS Exam Calendar: IBPS ने बैंकिंग उम्मीदवारों के लिए वर्ष 2025-26 का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। यह कैलेंडर पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) दोनों के लिए है। जिन भी उम्मीदवारों ने बैंकिंग की तैयारी कर रखी है, उनके लिए ये जानकारी बेहद जरूरी है क्योंकि इन परीक्षाओं से PO, Clerk, Specialist Officer और RRB Office Assistant व Officers Scale के पदों पर भर्ती होती है।

सबसे पहले RRB की बात करें तो IBPS RRBs-XIV की परीक्षाएं इस तरह होंगी। Office Assistant (Clerk) पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को होगी और मेंस परीक्षा 1 फरवरी 2026 को होगी। Officer Scale-I पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 22 और 23 नवंबर 2025 को होगी और मेंस परीक्षा 28 दिसंबर 2025 को होगी। Officer Scale-II और Scale-III के लिए सिंगल परीक्षा भी 28 दिसंबर 2025 को ही आयोजित की जाएगी।

अब PSB यानी पब्लिक सेक्टर बैंकों की भर्ती की बात करें तो IBPS PO/MT-XV की प्रीलिम्स परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को होगी और मेंस परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को ली जाएगी। Specialist Officer (SPL-XV) की प्रीलिम्स परीक्षा 30 अगस्त 2025 को और मेंस परीक्षा 9 नवंबर 2025 को होगी। वहीं, Customer Service Associate (CSA-XV) की प्रीलिम्स परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को होगी जबकि मेंस परीक्षा 29 नवंबर 2025 को होगी।

IBPS ने यह भी बताया है कि सभी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा और जहां applicable हो, वहां एक ही बार प्रीलिम्स और मेंस दोनों के लिए एक साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपनी फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान और एक हस्तलिखित घोषणा अपलोड करनी होगी। इसके साथ‑साथ live फोटो भी अपलोड करना अनिवार्य होगा जो कि वेबकैम या मोबाइल कैमरा से लिया जाएगा।

IBPS ने कहा है कि इन सभी परीक्षाओं की डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही उनकी वेबसाइट www.ibps.in पर जारी की जाएगी, जिसमें क्वालिफिकेशन, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न वगैरह की पूरी जानकारी होगी। फिलहाल अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार रहें और वेबसाइट पर नज़र रखें।

IBPS Exam Calendar PDF Download- यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel