News

AFCAT 02/2025 का नोटिफिकेशन जारी, एयरफोर्स में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, ऑनलाइन फॉर्म शुरू

भारतीय वायु सेना ने AFCAT 02/2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और ये नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में 31 मई से 6 जून 2025 के एडिशन में छपा है। इसमें बताया गया है कि जो भी लड़के या लड़कियां एयरफोर्स में ऑफिसर बनना चाहते हैं उनके लिए ये बहुत अच्छा मौका है। इसमें फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी दोनों टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ब्रांच के लिए एंट्री दी जा रही है। साथ ही NCC स्पेशल एंट्री का भी ऑप्शन दिया गया है फ्लाइंग ब्रांच के लिए।

ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख 2 जून 2025 से शुरू होगी और आखिरी तारीख 1 जुलाई 2025 रात 11:30 बजे तक है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वो careerindianairforce.cdac.in या afcat.cdac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अब बात करें उम्र की तो फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्र 20 से 24 साल रखी गई है और जिनके पास DGCA से जारी कमर्शियल पायलट लाइसेंस है उन्हें 26 साल तक की छूट दी गई है। ग्राउंड ड्यूटी के लिए उम्र 20 से 26 साल रखी गई है। दोनों ब्रांचों में एज लिमिट काउंट करने की डेट 1 जुलाई 2026 से मानी जाएगी।

AFCAT 02/2025 वैकेंसी डिटेल्स (पुरुष और महिला दोनों के लिए – SSC के तहत)

ब्रांचपुरुष (SSC)महिला (SSC)
Flying (AFCAT Entry)0102
Ground Duty (Technical)
AE (L)8523
AE (M)3810
Ground Duty (Non-Technical)
Weapon System (WS)1905
Admin4612
Logistics (Lgs)1104
Accounts (Accts)0902
Education (Edn)0702
Meteorology (Met)0602

NCC Special Entry (Flying Branch)

  • 10% सीटें CDSE की कुल वैकेंसी से (PC के लिए)
  • 10% सीटें AFCAT फ्लाइंग ब्रांच की कुल वैकेंसी से (SSC के लिए)

ध्यान दें: ये सभी सीटें टेंटेटिव हैं और वायु सेना की आवश्यकताओं, ट्रेनिंग स्लॉट की उपलब्धता और नीति के अनुसार बदलाव हो सकते हैं।

फॉर्म भरने से पहले पूरी डिटेल्स पढ़ना बहुत जरूरी है क्योंकि शैक्षणिक योग्यता, मेडिकल स्टैंडर्ड और सिलेक्शन प्रोसेस जैसी सारी जानकारी पूरी तरह से नोटिफिकेशन में दी गई है। ट्रेनिंग जुलाई 2026 से शुरू होगी और फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच के लिए ट्रेनिंग की अवधि 62 हफ्ते है, जबकि नॉन टेक्निकल वालों के लिए 52 हफ्ते की ट्रेनिंग रखी गई है।

अब बात करें सैलरी की तो ट्रेनिंग के दौरान ₹56100 की फिक्स स्टाइपेंड मिलेगा और जब कमीशन मिलेगा यानी ऑफिसर बनोगे तो 7वें वेतन आयोग के तहत ₹56100 से ₹177500 के बीच सैलरी होगी। इसके अलावा ₹15500 मिलिट्री सर्विस पे भी मिलेगी और कई तरह के भत्ते जैसे फ्लाइंग अलाउंस, टेक्निकल अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस वगैरह भी मिलते हैं। रहने के लिए फर्निश्ड क्वार्टर, मेडिकल सुविधा, कैंटीन, ऑफिसर मेस, लोन और लीव जैसी सारी सुविधाएं भी दी जाती हैं।

AFCAT एग्जाम के लिए ₹550 + GST फीस देनी होगी लेकिन NCC स्पेशल एंट्री के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। पेमेंट ऑनलाइन मोड से ही करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के समय मोबाइल नंबर और ईमेल ID चालू होनी चाहिए क्योंकि OTP वहीं आएगा और इंटरव्यू तक वही जानकारी काम आएगी। फॉर्म में जो भी जानकारी डालोगे वो ही फाइनल मानी जाएगी इसलिए ध्यान से भरना है।

SSB इंटरव्यू में अगर पहली बार जा रहे हो तो TA भी मिलेगा यानी आने-जाने का खर्चा सरकार देगी, लेकिन सिर्फ जनरल टिकट या बस के नॉर्मल किराए के हिसाब से।

एक जरूरी बात ये भी है कि मेडिकल के दौरान या ट्रेनिंग के समय अगर कोई नशे से जुड़ा हुआ पाया गया तो उसे बाहर कर दिया जाएगा और फिर दोबारा मौका नहीं मिलेगा।

तो कुल मिलाकर ये एक शानदार मौका है उन सभी के लिए जो एयरफोर्स में कमीशंड ऑफिसर बनना चाहते हैं। फॉर्म भरने से पहले पूरा नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लो और समय रहते अप्लाई कर दो। कोई भी स्टेप स्किप मत करना, नहीं तो बाद में दिक्कत हो सकती है।

ऑफिशियल वेबसाइट है careerindianairforce.cdac.in और afcat.cdac.in – वहीं से सबकुछ करना है, और कहीं से नहीं।

AFCAT 02/2025 का आधिकारिक नोटफकैशन पीडीएफ़- यहाँ से डाउनलोड करें

AFCAT 02/2025 का आवेदन लिंक- यहाँ क्लिक करें

3 thoughts on “AFCAT 02/2025 का नोटिफिकेशन जारी, एयरफोर्स में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, ऑनलाइन फॉर्म शुरू”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel